बसपा व भाजपा छोड़ दर्जनों लोग सपा में हुए शामिल
अयोध्या। भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान न करके उनको और ज्यादा समस्याओं में डाल रही है। विदेशी को नागरिकता देने की आसान नीति और देश के नागरिकों को नागरिकता साबित करने की कठिन नीति बनाने में लगी है। देश और प्रदेश की जनता महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार खराब कानून व्यवस्था की भार झेल रही है लेकिन भाजपा सरकार इन समस्याओं से निजात दिलाने की जगह पूँजीपतियों को देश की सम्पत्तियों को सस्ते में बेचने में लगी है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी ‘रूश्दी मियाँ‘ ने पेटुआगंज में आयोजित समाजवादी कार्यकर्ता बैठक में कही। बैठक में दो दर्जन लोग भाजपा और बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए, जिन्हें सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने पार्टी में शामिल किया।
निवर्तमान जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है लेकिन जिन वादों को लेकर यह सरकार सत्ता में आयी है उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। विकास कार्य ठप्प है, अस्पतालों में दवा नहीं है, किसानों की फसलों को छुट्टा जानवरों ने नष्ट किया जो कुछ बचा था उसे बेमौसम ओला और बरसात ने नष्ट कर दिया है लेकिन सरकार के द्वारा किसानों की सुध न हीं ली जा रही है। बैठक को प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग छोटेलाल यादव, रूदौली विधान सभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव, शाह हयात मसूद गजाली, प्रधान हरिश्चन्द्र यादव, बी0डी0सी0 अमलेन्द्र वर्मा आदि ने सम्बोधित किया।