गठबंधन प्रत्याशी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में दिखाई ताकत
रुदौली । लोकसभा चुनाव देश संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिये है। 2014 के बाद केन्द्र में बनी भाजपा की सरकार ने आम जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है जिसमें सबसे ज्यादा युवा वर्ग ठगा गया है। यह बातें लोकसभा चुनाव के कार्यकर्ता सम्मेलन रुदौली में पूर्व विधायक रुश्दी मिया के आवास पर आयोजित रुदौली विधान सभा के सपा-बसपा व रालोद के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि यह कोई एक व्यक्ति विशेष, एक पार्टी या गठबन्धन की लड़ाई नहीं है। यह लड़ाई देश एवं डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखे गये संविधान को बचाने के साथ-साथ आरक्षण को बचाने और बढ़ाने की लड़ाई है। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बसपा के फैजाबाद जोन मण्डल इंचार्ज पवन कुमार गौतम ने भाजपा व आरएसएस के आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये लोग देशभक्ति का झूठा सर्टिफिकेट बनाते हुए बाॅंट रहे हैं। साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ सपा-बसपा व रालोद का गठबन्धन प्रदेश में नम्बर वन रहेगा। गठबन्धन के प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ जो लड़ाई स्व0 मित्रसेन यादव बाबू जी ने शुरू की थी। उसे हम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि गठबन्धन फिरका परस्ती ताकतों को मुॅंहतोड़ जवाब देगा और पूरे प्रदेश में गठबन्धन का परचम फहरेगा। पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन व रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियाॅं ने कहा कि भाजपा देश में आरक्षण खत्म करना चाहती है जिससे देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में पड़ सकता है। पूर्व विधायक अभय सिंह व पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है वे सत्ता हासिल कर देशभक्ति की बात करते हैं। रालोद के प्रदेश महासचिव विश्ववेशरनाथ मिश्रा सुड्डू व बसपा के देवीपाटन बस्ती फैजाबाद मण्डल के सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल ने कहा कि कहा कि यह चुनाव देश के संविधान व लोकतंत्र की रक्षा व बचाने का चुनाव है। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव व बसपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द और रालोद जिलाध्यक्ष चैधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार किसान, व्यापारी, नौजवानों के लिये नौकरी, शिक्षा, विकास की कोई चर्चा नहीं करती केवल मन्दिर-मस्जिद के नाम पर देश का माहौल खराब करने का काम करती है। फैजाबाद मण्डल प्रभारी कृष्ण कुमार पासी व ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि मोदी के शासन में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है जिसका सबसे ज्यादा फायदा देश के पूॅंजीपतियों का हुआ है।.