निर्माणाधीन सरकारी विद्यालयों व सांड़ो की समस्या मिल्कीपुर तहसील में 18 को धरना देंगे पूर्व मंत्री
अयोध्या। समाजवादी पार्टी के शासनकाल में किये गये विकास कार्यों को मौजूदा भाजपा की योगी सरकार अधर में लटकाने का कार्य कर रही है। जिन अस्पतालों का निर्माण पूरा किया जा चुका है उसे भी जनहित में शुरू नहीं किया जा रहा है। यही नहीं सपा शासन में शुरू हुए विद्यालयों के निर्माण को भी मौजूदा सरकार ने रोंक दिया है। यह विचार शाने अवध सभागार में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने प्रेस वार्ता के दौरान व्यक्त किया।
उन्होंने बताया मिल्कीपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन आईटीआई, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, आश्रम पद्धति विद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज, पॉलीटेक्निक जैसे कई कार्य समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में शुरू कराये थे जिनमें कई का निर्माण भी पूरा हो चुका है परन्तु भाजपा के सत्ता में आते ही इन विकास कार्यों को ग्रहण लग गया है जबकि यह सभी जनहित में तत्काल शुरू होने चाहिए। उन्होंने बताया कि जनहित के मुद्दों को लेकर मिल्कीपुर तहसील में 18 फरवरी को समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी तथा वह आमरण अनशन करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव व छोटे लाल यादव भी मौजूद थे।