आप कार्यकर्ताओं सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेटियों को सुरक्षा देने में नाकाम है, कानपुर के स्वरूपनगर के राजकीय बालिका गृह में लड़कियां के साथ हुई घटना बेहद गम्भीर है,तथा कई गम्भीर सवाल खड़ी करती है। उन्होंने राजकीय बालगृह की नाबालिग लड़कियों के साथ हुए अमानवीय कृत्य की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग किया । श्री सिंह की मौजूदगी पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष गायत्री मिश्रा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा । जिसमें मांग की गई है कि कानपुर बालिका गृह के मामले की न्यायिक जांच हाइकोर्ट की निगरानी में गठित ैप्ज् के द्वारा की जाए। इस घटना के दोषियो को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसे घिनौने कृत्य की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।पीड़िताओं के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाए।
आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से उपरोक्त बिंदुओं पर मानवीयता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए पीड़ित बालिकाओं और महिलाओं की सुरक्षा, स्वस्थ और बेहतर भविष्य के लिये प्रभावी आदेश दिए जाने की मांग की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला विंग की जिलाध्यक्ष गायत्री मिश्रा पार्टी के संगठन संयोजक यूके द्विवेदी जिला सचिव अनिल कुमार प्रजापति अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश सचिव मोहम्मद नदीम रजा , अल्पसंख्यक विंग जिलाध्यक्ष शौकत अली शाही ,शबनम बानो ,रेनू सहित कई कई कार्यकर्ता मौजूद थे।