अयोध्या। समाजवादी पार्टी की एक गोष्टी बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी को लेकर पहाड़गंज, खाले का पुरवा में किया गया ,जिसकी अध्यक्षता रानी यादव ने किया । इसका संचालन अनुपमा साहू ने किया । गोष्टी की मुख्य अतिथि श्रीमती लीलावती कुशवाहा सदस्य विधान परिषद ने बोलते हुए कहा कि डीजल, पेट्रोल वृद्धि जनता के साथ धोखा है श्रीमती कुशवाहा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों को भ्रम जाल में फंसा कर भुखमरी के कगार पर पहुंचा दी है उन्हें नौकरी नहीं दी जा रही है जो नौकरी के हकदार हैं आज नौजवान पढ़ लिखकर दर दर की ठोकर खा रहा है जो 60 साल के रिटायर हो चुके हैं उन लोगों को आउटसोर्सिंग पर नौकरी दी जा रही है एक ऐसी सरकार जिसकी कल्पना किसी ने नहीं किया था कि लोग बेरोजगारी के चक्कर में आत्महत्या कर लेंगे। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. अंबेडकर, डॉ.लोहिया, जयप्रकाश आदि लोगों का जो सपना था वह सपना आज चूर-चूर हो गया है श्रीमती कुशवाहा ने आगे जोर देकर कहा कि सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाकर सरकार ने किसान और गरीबों का कमर तोड़ दिया है।सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में जंगल राज कायम हो गया है अपराधियो पर सरकार का नियंत्रण नहीं है गोष्ठी में सुनरा यादव, गीता मौर्य, रेखा यादव, गिताजली यादव, पुनम यादव सरस्वती यादव,आदि लोगों ने डीजल पेट्रोल एवं गैस की निंदा की।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पूंजीपतियों को बढ़ावा भाजपा सरकार लीलावती कुशवाहा समाजवादी पार्टी
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …
3 Comments