सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ खेत मजदूर सभा ने किया प्रदर्शन
अयोध्या। उ0 प्र0 खेत मजदूर सभा द्धारा काश्मीर में धारा 370 एवं धारा 35 ए को बहाली करने एवं गिरफ्तार विपक्षी नेताओ को रिहा करने श्रमकानूनो में संशोधन के खिलाफ एवं उन्नाव रेफकांड के दोषियो को सजादिलानें को लेकर तहसील सदर से गाँधी पार्क तक जुलुस निकाल कर प्रदेश सरकार के जनबिरोधि कार्यो का विरोध किया गया। मार्च का नेतृत्त भाकपा माले नेता कामरेड राम भरोश खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय पार्षद नेता कामरेड अखिलेश चतुर्वेदी राज्य कार्यकारिणी सदस्य का0 बीपत राम चैहान जिला सह सचिव का0 राजकपूर का0 सहोदरा चैहान ने किया । मार्च करने से पूर्व तहसील सदर तिकोनिया पार्क में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्रमिक नेता का0अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार आम जनता को किसी न किसी बहाने उनके रोजी रोटी के सवाल को उलझा रही है। और रोज रोज एक नया सगूफा ही छोड़ते रहते है। ताकि जनता अपने सवालो पर सरकार से सवाल न कर सके ।
जिस तरह से देश में आपाकाल थेापने का कार्य कर रही मोदी सरकार को जनता माफ नहीं करेगी मोदी सरकार रोजगार शिक्षा आदि सवालो पर फेल हो चुकी है। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए केन्द्र सरकार तरह तरह के हथकण्डे अपना रही है। जिस तरह से श्रम कानूनों में संशोधन करके मजदूर विरोधी कार्य करने का कार्य किया है। वह पूर्ण रूप से निन्दनीय है। जिस तरह से उन्नाव में रेफ काण्ड के विधायक को बचाने का काम भाजपा के लोग कर रहे है। वह भी जग जाहिर है। ऐसे परिस्थिति में भाजपा का देश विरोधी चेहरा उजागर हो गया है।
का. रामभरोस ने कहा कि जम्मू काश्मीर में जिस तरह से सरकार की तानाशाही कार्यों को अंन्जाम दिया उन्हें सफल नही होने दिया जायेगा। उसका मुह तोड़ जबाब भाकपा माले जबाब देगी। का0 राजकपूर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह किसान नौजवान मजदूर व छात्र विरोधी होने का चेहरा पेश किया है। इससे साफ हो गया है कि केेन्द्र सरकार पूंजींपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर रह गयी है। कार्यक्रम में उपस्थित वासूदेव, लक्ष्मीना, पिंकी, सिद्धनाथ, गोलीराम, जयराम वर्मा, प्रेमा देवी, सकुन्तला अमृता ,शीला अंजली , रजपता सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।