सपा प्रत्याशी ने बिजली पासी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
अयोध्या। देश व प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश के वीर सपूतों व शहीदों का हमेशा अपमान किया है। यह बातें सपा-बसपा व रालोद गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी आनन्दसेन यादव ने सहादतगंज बाईपास स्थित महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहीं। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 की भाजपा सरकार ने महापुरूषों के नाम पर घोषित सार्वजनिक अवकाश को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को महापुरूषों व शहीदों से कोई लेना-देना नहीं है, केवल नफरत की राजनीति फैलाकर देश व प्रदेश का माहौल खराब करने की साजिश रच रही है। लेकिन भाजपा अपने मंसूबों में कभी भी कामयाब नहीं होगी। प्रदेश की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में गठबन्धन का परचम फहरायेगी और प्रदेश से भाजपा का सूफड़ा साफ होगा। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा के अलावा आशापुर स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल, कुर्की चैराहा मड़ना स्थित राजबली स्मारक इण्टर कालेज के प्रांगण में लगी राजबली यादव की प्रतिमा पर गठबन्धन के प्रत्याशी श्री यादव ने माल्यार्पण किया व अमानीगंज स्थित बड़ी बुआ की मजार पर चादर चढ़ायी। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर मोहम्मद अपील बब्लू, ओपी पासवान, जयसिंह यादव, पार्षद फरीद कुरैशी, सुरेन्द्र यादव, शुऐब खान, माजिद खान, पार्षद रिजवान हसनैन, अशोक वर्मा, कृष्ण कुमार पटेल, एस0के0 रावत, विजय बहादुर वर्मा, सनी यादव, निर्मल वर्मा, ईशा कुरैशी, फैजी अब्बास, रवि यादव, दिलीप यादव, फैज खाॅं, सूर्यभान वर्मा, अनुभव रावत, सूरज वर्मा, जुनेद राईन, अजय रावत अज्जू, तौसीफ खान सरकार, मोहनुद्दीन, इलियास खान आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि 04 अप्रैल को बीकापुर विधान सभा का सम्मेलन शहीद भवन में होगा और चुनाव केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन चुनाव के प्रभारी व पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा करेंगे। 06 अप्रैल को मिल्कीपुर व 07 अप्रैल को रूदौली विधान सभा में सम्मेलन होगा। सभी कार्यक्रमों में सपा के अलावा बसपा व रालोद के कार्यकर्ता व प्रमुख नेतागण मौजूद रहेंगे।