-कहा-मिल्कीपुर की जनता भ्रष्टाचार और छुट्टा जानवरों से है परेशान
मिल्कीपुर। शनिवार को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पूरबगांव ग्राम पंचायत में कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए फैजाबाद अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबरा गई है। इसलिए मिल्कीपुर में समय से चुनाव नहीं करना चाहती है। लेकिन मिल्कीपुर की जनता ने बना बना लिया है कि जब भी मिल्कीपुर में उपचुनाव होगा भारतीय जनता पार्टी की करारी हार होगी और समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। आज मिल्कीपुर की जनता भ्रष्टाचार और छुट्टा जानवरों से परेशान है।
लेकिन सरकार के मंत्री व स्वयं मुख्यमंत्री छुट्टा जानवरों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। छुट्टा जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। और किसानों व आम आदमी पर जानलेवा हमला भी कर रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किया गया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल पृथ्वीराज यादव, रामसतन कोरी,राम तेज यादव, आजाद सिंह चौहान सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव सुनील कुमार कोरी ने किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा के नेता कार्यकर्ता के अलावा ग्रामीण भी मौजूद रहे।