-ताजमहल में शिव चालीसा पढ़ने हेतु जाने की तैयारी में थे डॉ. रजनीश सिंह
मिल्कीपुर। शुक्रवार को जुमे की नमाज का विरोध करते हुए आगरा स्थित ताजमहल में शिव चालीसा पढ़ने हेतु जाने की तैयारी कर रहे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह को कुमारगंज थाना क्षेत्र के बहबरमऊ स्थित उनके पैतृक आवास पर पुलिस ने उन्हें जाने से रोकते हुए नजर बंद कर दिया। उनके आवास पर पुलिस तैनात कर कड़ा पहरा लगा दिया गया है।
बताते चलें कि भाजपा नेता एवं जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने अयोध्या धाम स्थित भगवान नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर श्री नागराज अग्रिश्वर महादेव आगरा में पूजन के लिए सोमवार को अपने घर से निकलने ही वाले थे कि तभी कुमारगंज पुलिस ने घर में नजर बंद किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह ने आगरा स्थित ताजमहल में नमाज पढ़े जाने का विरोध करते हुए स्वयं ताज परिसर में शिव चालीसा पढ़ने का ऐलान कर दिया था। उनका आरोप है कि कि पुलिस जब नमाज पढ़ने वाले को सुरक्षा प्रदान कर सकती है। तब ताज परिसर में शिव चालीसा पढ़ने के दौरान उन्हें सहित समस्त हिंदुओं को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन की ओर से मुहैया कराई जानी चाहिए।
उन्होंने जुमे की नमाज के दौरान ही शिव चालीसा पढ़ने का ऐलान कर दिया था। उनका कहना है कि इस बावत उन्होंने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह एवं अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र भी भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। सोमवार को कुमारगंज थानाध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ भाजपा नेता के घर पहुंच गए और उन्हें उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया तथा उनकी आगरा यात्रा पर पूर्णतया रोक लगा दी। हालांकि भाजपा नेता के घर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स अभी भी तैनात है।