जन समस्याओं को लेकर सपा 9 अगस्त को देगी धरना
अयोध्या। 9 अगस्त को समाजवादी पार्टी जनमानस की समस्याओं को लेकर धरना देगी। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर सभी क्षेत्रों में अत्याचार कर रही है। सामाजिक सद्भाव बिगाड़ा जा रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता व नेता गुण्डागर्दी पर उतर आये हैं। प्रदेश के किसान, नौजवान, अल्पसंख्यक, गरीब, बेरोजगार आदि की अनदेखी की जा रही है। समाजवादी चिन्तक डाॅ0 राम मनोहर लोहिया कहा करते थे जागरूक कौमें पाॅंच साल इन्तजार नहीं करती है, का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी 09 अगस्त क्रान्ति दिवस पर गाॅंधी पार्क सिविल लाइन्स फैजाबाद पर धरना देगी।
उक्त बातें सपा जिला कार्यसमिति की बैठक में जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहीं। उन्होंने कहा कि मो0 जौहर अली विश्वविद्यालय रामपुर में राज्य सरकार के द्वारा अत्याचार किया जा रहा है तथा पूर्व मंत्री व सांसद मो0 आजम खाॅं को परेशान किया जा रहा है। उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने सहित जनमानस की सभी समस्याओं को लेकर 09 अगस्त को गाॅंधी पार्क में प्रातः 10.00 बजे से 3.00 बजे तक पार्टी धरना देगी तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिये जिला अधिकारी के मार्फत महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सपा के तमाम युवा कार्यकर्ताओं रक्षाराम यादव, आभाष यादव आदि को नजरबन्द करने की निन्दा की। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव तथा संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। बैठक को पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, जिला उपाध्यक्ष निशात अली खाॅं, भागीरथ्ी तिवारी, बाबूराम गौड़, जिला सचिव अब्दुल जब्बार एडवोकेट, विनोद रावत, राम बहादुर यादव, अंसार अहमद बब्बन, पूर्व प्रदेश सचिव मो0 हलीम पप्पू, विधान सभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव, के0के0 पटेल, वेद प्रकाश यादव, शिवबरन यादव, गोशाईगंज के उपाध्यक्ष रवीन्द्र यादव, जिला पंचायत सदस्य शम्भूनाथ सिंह दीपू, छोटेलाल यादव, ओरौनी प्रसाद पासवान, त्रिभुवन प्रजापति, स्वामीनाथ वर्मा, जमुना वर्मा, राजकुमार पटेल, देश दीपक वर्मा, रामपाल यादव, जय प्रकाश यादव, जाकिर हुसैन पाशा, विजय पाल सिंह प्रमुख, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।