अयोध्या। लोकसभा में नागरिकता संसोधन बिल के लोकसभा में पास होने के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखा गया। भाजपा के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां साझा की। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि नागरिकता संसोधन बिल को लोकसभा के पटल पर लाना और उसे पास करना एक ऐतिहासिक कदम है। लोकसभा में बिल पर जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने सभी को निरुत्तर कर दिया। बहस के दौरान विपक्ष द्वारा उठाये गये सभी सवालों का उन्होने विस्तार से जवाब दिया।
किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि लोकसभा की ऐतिहासिक कारवाई को पूरे विश्व ने देखा। गृहमंत्री ने यह साबित कर दिया कि भाजपा अपने विचार व संकल्पों से कभी नहीं भटकती है। धारा 370 व तीन तला के बाद केन्द्र सरकार का एक और कदम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। इस अवसर पर विद्याकांत द्विवेदी, परमानंद मिश्रा, रवि सोनकर, बालकृष्ण वैश्य, नंद कुमार सिंह, आलोक द्विवेदी, दिवाकर सिंह, विशाल सिंह, अनुराग त्रिपाठी, दीपक पाण्डेय, आयुष पाण्डेय, ओम मोटवानी, हरभजन गौड़, रमेश पाण्डेय, लक्ष्मण वर्मा, तिलकराम मौर्या, रमाकांत विश्वकर्मा, प्रमोद मौर्या, प्रमोद साहू, राजकुमार वर्मा, सहकारी बैंक के सभापति अंकुर सिंह मौजूद रहे।
10
previous post