-एक निर्दल प्रत्याशी ने भी एक सेट में चुनावी पर्चा भरा, तीन प्रत्याशियों ने एक एक सेट में नामांकन पत्र खरीदा
अयोध्या। मिल्कीपुर में जनसभा के बाद भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ कलेक्ट्रेट में नामांकन करने पहुंचे। उन्होंने 03 सेटों में नामांकन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में हुए नामांकन में प्रदेश सरकार के छह मंत्री की भी मौजूदगी रही।
नामांकन के बाद चन्द्रभानु ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। हर कोई समस्या निजात के लिए सिर्फ भाजपा की ओर देख रही है। अयोध्या में विकास कार्य कौन नहीं देख रहा है। अब मिल्कीपुर क्षेत्र में भी परिवर्तन दिखाई देगा।
17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि रिर्टनिंग आफिसर/उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया है कि गुरुवार को विधानसभा उप निर्वाचन 2025 के अन्तर्गत 273-मिल्कीपुर (अजा) में नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2025 से प्रारम्भ जो 17 जनवरी तक चलेगी। नामांकन में आज यानी आज 16 जनवरी को 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चंद्रभान पासवान ने तीन सेट में, निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि 03 प्रत्याशियों ने 01-01 सेट में नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2025 है।