अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित बी0वोक तृतीय सेमेस्टर की मौखिकी परीक्षा शुक्रवार को ऑनलाइन सम्पन्न हुई। छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन मौखिकी परीक्षा विभाग के समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी की देख रेख में तथा बाह्य परीक्षक एवं आन्तरिक परीक्षक डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में हुई। मौखिकी परीक्षा के समय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ एवं विभाग के शिक्षक डॉ0 आरएन पाण्डेय एवं डॉ0 अनिल विश्वा ऑनलाइन जुड़े रहे। डॉ0 चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान बन्द होने के कारण छात्रों का भविष्य खराब न हो इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में पूर्व में परीक्षा समिति की बैठक हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि लॉकडाउन के दृष्टिगत परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की मिड सेमेस्टर परीक्षाएं एवं मौखिकी परीक्षाएं ऑनलाइन करा ली जाये। जिसके दृष्टिगत जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग ने ऑनलाइन मिड सेमेस्टर परीक्षा सम्पन्न करा ली है। बी0वोक तृतीय सेमेस्टर की मौखिकी परीक्षा आज सम्पन्न कराई गयी है। परीक्षा को संपादित कराने में विभाग के शिक्षक का विशेष सहयोग रहा।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya ऑनलाइन सम्पन्न हुई बीवोक की मौखिकी परीक्षा
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …