राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
अयोध्या। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा कर्नाटक में भाजपा ने धनबल व सत्ता बल के सहारे कांग्रेस एवं जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह व कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार के माध्यम से दिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया ज्ञापन में कहा गया भाजपा ने अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस,जेडीएस गठबंधन की सरकार को गिराकर अपनी सत्ता की भूख दर्शायी है कई दिनों तक विधायकों को पांच सितारा होटलों में छिपाकर असंवैधानिक तरीके से लोकतंत्र का गला घोंटा गया है कांग्रेस नेताओं ने महामहिम से घटना कर्म को संज्ञान में लेकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की ज्ञापन देने वाले में पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान,जिला महासचिव अकबर अली मेजर,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,सूचना अधिकार विभाग के उमेश उपाध्याय,,सुरेंद्र सिंह सैनिक,अशोक कुमार राय,खेलकूद प्रकोष्ठ के विजय यादव,राकेश मौर्या,अहमद अली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।