अयोध्या। महाराजा बिजली पासी की जयन्ती बढ़ई का पुरवा स्थित महाराजा के किला पर धूम-धाम से मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति, जनजाति प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष ओरौनी पासवान तथा संचालन अखिल भारतीय पासी कल्याण परिषद के महासचिव राम अवध ने किया। इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
ओरौनी पासवान ने महाराजा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह अदम्य साहसी, वीर पराक्रमी, कुशल न्यायप्रिय एवं समग्र जनता से प्रेम करने वाले जुझारू राजा थे। हम सभी को उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में सम्भाव रखते हुए अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव छोटेलाल यादव, स्वाभिमान मोर्चा के रामलखन यादव पूर्व बी0एस0ए0, आर0जे0 यादव महामंत्री एवं प्रकोष्ठ के सुनील रावत, संजय प्रताप चौधरी, राजन रावत, शिवकुमार गौड़, डॉ0 देवमणि कनौजिया, प्रमोद चौधरी, अनुभव रावत, गजराज पासी एवं श्री रामानन्द यादव, डॉ0 आर0के0 यादव, खुशीराम यादव अर्जक, सियाराम यादव, राममनोहर यादव, रामजीत यादव, राजेश यादव, आर0के0 यादव लोहिया, कन्हैया यादव प्रान्तीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय परिवार, रामसजीवन यादव, पवन यादव, राकेश यादव, रामपाल यादव, दयाराम यादव, शंकर यादव, महात्मा प्रसाद यादव, सपा एम0एल0सी0 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्यासी अवधेश कुमार यादव, चन्द्रभान यादव, शक्ति प्रसाद यादव फौजी, श्रीमती मीरा रावत, श्रीमती पुष्पा रावत, लाल बहादुर पासवान, रामनाथ गूजर, इन्द्रराज पासवान, दिलीप रावत, राजू प्रधान, अमितराज, हर्ष पासवान, अविनाश चौधरी, कुलदीप रावत, नरेश कुमार, धर्मेन्द्र रावत, अनिल चौधरी, आशीष गौतम, हितेशराज उर्फ शक्ति, विपिन पासी, रामस्वरूप पासवान, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप रावत, प्रहलाद कोरी, वीरेन्द्र गौतम आदि लोग उपस्थित रहे एवं अन्य लोगों ने महाराज बिजली पासी के जीवन पर प्रकाश डाला।
धूमधाम से मनी बिजली पासी की जयन्ती
11
previous post