पक्षियों के दाना-पानी के लिये वितरित किया प्याला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। राष्ट्रीय पक्षी दिवस के उपलक्ष्य में मॉं शान्ति सेवा फाउण्डेशन के तत्वावधान में मोती मस्जिद, मुगलपुरा के प्रॉंगण में पक्षियों के पानी पीने एवं दाना चुगने के लिए प्यालों का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मौलाना जफर अब्बास कुम्मी, नायब पेशइमाम वक्फ मस्जिद हसन रज़ा खॉ, चौक ने प्याले में पानी डालकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इन्सान को मानवता की सेवा के साथ-साथ जीव-जन्तु, पशु-पक्षियों का भी ख्याल रखना चाहिये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपसभापति नगर निगम अयोध्या, सुधीर नारायण श्रीवास्तव ने कहा कि शान्ति सेवा फाउण्डेशन द्वारा पक्षियों के संरक्षण एवं हितों के लिये किया गया कार्य सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि छात्र कल्याण अधिकारी, साकेत महा0 डॉ. अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी दिवस जो कि पक्षी विशेषज्ञ सलीम अली के जन्म दिन पर मनाया जाता है के अवसर पर पक्षियों के लिये प्याले की व्यवस्था करना एक पुनीत कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वक्फ मस्जिद हसन रज़ा खॉं, चौक के मुतवल्ली डॉ. मिर्ज़ा शहाब शाह ने कहा कि जिस तरह हमें भूख प्यास लगती है इसी तरह जीव जन्तुओं, पशु पक्षियों की भूख प्यास को भी समझना चाहिये। कार्यक्रम आयोजक संस्था के संस्थापक बसन्त राम ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि मानव की तरह जीव जन्तु पशु पक्षियों में भी जीवन होता है। हमें इन्सान की भावनाओं की तरह उनकी भावनाओं को भी समझना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन फाउण्डेशन सदस्य डॉ0 विनय प्रकाश मौर्य ने किया। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी अतिथियों को फाउण्डेशन द्वारा प्यालों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मो0 हसनैन-लेखपाल, श्रीमती नेहा कुमारी, राम सुरेश शास्त्री, मिर्ज़ा सबीहुल हसन, अहमद मुर्तज़ा, रवि प्रकाश मौर्य, आदर्श तिवारी, मिर्ज़ा साज़िद रज़ा आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya