पीड़ित ने कैंट थाना पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी
अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम पुरे महताबराय सरायनामू निवासी मनोज कुमार वर्मा पुत्र राममिलन वर्मा ने बुधवार को कैंट थाना पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है। आरोप लगाया है कि बाइक सवार युवकों ने उनकी पत्नी का हैंड बैग छीन लिया,जिसमें 40 हजार रुपए और मोबाइल रखा था। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
मनोज का कहना है कि 7 नवंबर की रात लगभग 9:00 बजे वह अपनी पत्नी रीता वर्मा को बाइक से शहर से लेकर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर कैंट थाना क्षेत्र स्थित बनबीरपुर मोड़ के पास पीछा कर रहे नीली ग्रे रंग की अपाचे सवार तीन युवकों ने पत्नी का बैग छीन लिया। बैग में पत्नी का विवो मोबाइल और लगभग 40,000 रुपए था ।
बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप और सिविल लाइन तथा आयुक्त कार्यालय के बीच भी पीछा करने की कोशिश की थी। युवकों ने नंबर प्लेट को ढक रखा था। इस बाबत थाना प्रभारी रतन शर्मा ने बताया कि अभी वह चेकिंग के कार्य में निकले हैं। शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।