– हेड इंजरी के कारण रेफर , परिजन लेकर लखनऊ गए
अयोध्या । लखनऊ हाइवे पर शुक्रवार सुबह कैट थाना क्षेत्र में हुए हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के डाक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसको दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उसे लेकर लखनऊ गए हैं।
रौनाही थाना क्षेत्र के मुबारकगंज का रहने वाला संदीप मौर्या उर्फ विजय कुमार मौर्या (40 वर्ष) पुत्र तिलकराम मौर्या सुबह अपने घर मुबारकगंज से अपनी मोटरसाइकिल से फैजाबाद शहर जा रहा था। इसी दौरान लखनऊ हाइवे पर कैट थाना क्षेत्र में सहादतगंज बाईपास पर हादसे का शिकार हो गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है उसकी मोटरसाइकिल पीछे से अपने आगे चल रहे वाहन में जा टकराई। हादसे के बाद मामले की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई तो 108 एंबुलेंस के ईएमटी रियाज खान ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डाक्टर वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि पौने नौ बजे एंबुलेंस का ईएमटी गंभीर हाल में संदीप मौर्या उर्फ विजय कुमार मौर्या को लेकर आया। तत्काल घायल को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया,मगर उसकी हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद दर्शननगर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। उसका बायां पैर फ्रैक्चर हुआ था और सिर में गंभीर चोट आई थी।
गंभीर घायल युवक के दोस्त राम जन्म यादव ने बताया कि डाक्टर ने दर्शननगर मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया था,लेकिन संदीप की हालत देख हम लोग उसे लखनऊ लेकर आए है। उपचार किया जा रहा है।
हादसों में चार घायल,एक लखनऊ रेफर
अयोध्या। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में चार घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इनमें से एक को हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने रेफर किया है।
हादसे में घायल सौरभ प्रजापति (15 वर्ष) पुत्र मुनिराम निवासी गौहनिया थाना पूराकलंदर को उसके मामा बृजभान,योगेंद्र प्रताप सिंह (44 वर्ष) पुत्र नागेंद्र प्रताप सिंह निवासी बवां थाना कुमारगंज को चीता सिपाही, बृजेश शर्मा (25 वर्ष) पुत्र कृपाराम निवासी अरकुना थाना रौनाही और गोविन्द (24 वर्ष) पुत्र श्रीनाथ निवासी फिरोजपुर मक़दूमी कोतवाली रुदौली को इनके चाचा किशन कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने सभी का इलाज किया,लेकिन बृजेश शर्मा व गोविन्द को उसके परिजन लेकर चले गए।