गोसाईंगंज। गोसाईंगंज कस्बे के नवीन सब्जी मंडी के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी और उसकी भाभी भी गम्भीर रूप में चोटिल हो गयी,जिसका इलाज चल रहा है जंहा उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। गोसाईंगंज कस्बे के शहीदवारी मोहल्लावासी फिरोज 22पुत्र इजहार आलम उर्फ मुल्ला अपनी भाभी रोजी 23 के इलाज के लिए टांडा गया हुआ था।इलाज कराकर दोनो बाइक से देर शाम वापस लौट रहे थे।
वह जब गोसाईंगंज महबूबगंज माँर्ग पर नवीन सब्जी मंडी के पास पहुंचे तो ठंड व कोहरे के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार का हेलमेट के टुकड़े टुकड़े हो गया और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।दुर्घटना में दोनो को सीने, सिर व पैरों में गम्भीर चोटे लगी।
दोनो को सीएचसी गोसाईंगंज ले जाया गया जंहा प्राथमिक इलाज के बाद अम्बेडकर नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया परन्तु फिरोज ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।वंही रोजी से सिर में गम्भीर चोटे आई है जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है,उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।घटना की सूचना से कस्बे व मुहल्ले में मातम छा गया।उसका अंतिम संस्कार बुधवार को किया गया।