पीएम आवास का रूपया निकाल कर घर जा रहा था किसान
मिल्कीपुर। प्रधानमंत्री आवास का पैसा बैंक से निकाल कर घर जा रहे किसान से बाइक सवार दो युवकों ने की लूट। प्राप्त समाचार के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के पाकड़पुर गांव निवासी राम प्रगट पुत्र सियाराम(35)खण्डासा बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक से प्रधानमंत्री आवास का पैसा निकालकर साइकिल से अपने घर जा रहे थे कि ओरी सराय व टिकटी के बीच पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने रुकवा कर मोबाइल व 25 हजार रूपये छीनकर भाग निकले किसान की गुहार सुन राहगीर व आसपास खेत में काम कर रहे किसान पहुंचते तब तक लुटेरे काफी दूर निकल जा चुके थे आनन-फानन में घटना के जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकामयाब रही लूट के संबंध में जब पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर चल रही मीटिंग में मौजूद हूं यहीं पर एस ओ खण्डासा भी मौजूद है फिलहाल उनको तत्काल यहां से भेजा जा रहा है।