-गम्भीर अवस्था में लखनऊ किया गया रेफर

पूर्व पार्षद एडवोकेट आलोक सिंह
अयोध्या। जमीनी विवाद में अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित रामघाट चौराहे पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन जुलुस के दौरान एक अधिवक्ता पर फायरिंग की गई।उसको दो गोली लगी है और श्रीराम से दर्षनगर और फिर लखनऊ के निजी अस्पताल रेफर किया गया है। भीड़ ने एक हमलवार को पीटकर मरणासन्न कर दिया,जिसको जिला अस्पताल से दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
अभी प्रकरण में शिकायत न मिलने के कारण रिपोर्ट नहीं दर्ज हो पाई है और पुलिस पड़ताल में जुटी है। लवकुश नगर से निल रही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलुस के बीच गुरुवार की देर शाम रामघाट चौराहे पर पूर्व भाजपा पार्षद और अधिवक्ता आलोक सिंह (33) पुत्र स्व हरिशंकर सिंह निवासी तपस्वी छावनी चौराहा पर एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी।
चर्चा है कि एक हाथ मे पिस्टल और दूसरे में तमंचा लिए इस युवक ने पहले हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और फिर आलोक पर फायर झोंक दिया। एक गोली गर्दन को छूती निकली और दूसरी पीठ में रीढ़ की हड्डी में घुसी है। मौके पर मौजूद भीड़ ने हमलावर मोहित पाण्डेय (25) पुत्र मधुसूदन पाण्डेय निवासी लवकुश नगर को पकड़ पिटाई शुरू कर दी और घायल आलोक को श्रीराम अस्पताल पहुँचाया।
जहां से उसे दर्शन नगर रेफर किया गया लेकिन परिजन उसको लखनऊ के एक चर्चित निजी संस्थान में ले गए हैं। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर जताई जा रही है। वारदात की सुचना पर एसएसपी और डीएम ने मौका-मुआयना के साथ जिला अस्पताल पहुंच हमलावर का हाल लिया है। कोतवाल मनोज शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।