बीकापुर। हैदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अहिरौली गांव में सड़क हादसे के दौरान नाबालिग दो सगे भाइयों की मौत हो गई। निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क पर गिट्टी ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाइयों की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। इधर, मौका पाकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। हैदरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है।
अहिरौली गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण हो रहा है। इस दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार दो सगे भाई सचिन कुमार (19) व रवि कुमार (17) पुत्र स्व. रामचंद्र मिश्रा निवासी ग्राम मऊ बिछिया थाना हैदरगंज वहां से गुजर रहे थे। तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार उसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियों का जमावड़ा लग गया और इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी गई। उधर, घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।