वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियो ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
मसौधा । पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के कोड़री चौराहे पर बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र को बाइक सवार तीन लूटेरो ने उस समय गोली मारकर डेढ़ लाख रूपये लूट लिए जब वह केन्द्र पर बैठकर पैसा बाट रहा था लूटेरे संचालक को घायल कर पैसा लेकर हवा में तमंचा लहराते फरार हो गए सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जंहा स्थित गम्भीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया वही घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की और सीसीफुटेज कैमरे से लूटेरो की शिनाख्त कर जल्द खुलासा करने का निदेश दिया घायल युवक का भाई साढ़े चार लाख रुपया लूटे जाने की बात का दावा कर रहा है। शान्तीपुर गाँव के मजरे देनू का पुरवा निवासी प्रमोद कुमार पाण्डेय पुत्र रमापति पाण्डेय बड़ौदा पूर्वी ग्रामीण बैंक का कोड़री चौराहे पर बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालित करते हुए सोमवार की सुबह पहले शाखा में गए और साठ हजार रूपये निकाल कर अपने केन्द्र पर गए और लगभग साढ़े दस बजे केन्द्र पर बैठकर पैसा बाट रहे थे तभी एक पल्सर बाइक पर तीन लोग पहुंचे और पहले पूछताछ किया फिर केन्द्र के अन्दर घुसकर गल्ला में रखा पैसा छीनने लगे तो केन्द्र संचालक प्रमोद पाण्डेय लूटेरो से पैसा छीनने का विरोध करने लगा तो लूटेरो ने ताबड़तोड़ दो गोली मारी दोनों गोली प्रमोद पाण्डेय के पेट में कमर के ऊपर लगी जिससे वह गम्भीररूप से घायल होकर गिर पड़ा तो गल्ला में रखा लगभग डेढ़ लाख रुपया लेकर तीनो लूटेरे उसी पल्सर से गौरा घाट की तरफ रामबनगमनमार्ग से चले गए गोली की आवाज सुनते ही चौराहे पर अफरातफरी मच गयी और लोग दौड़े लेकिन तबतक लूटेरे काफी दूर निकल गए थे सूचना पाकर मौके पर दरोगा कनैह्या यादव अपने दलबल के साथ पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जंहा हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया उधर थानाध्यक्ष मारकण्डेय भी पहुंचे तो मौके से एक खाली खोखा बरामद हुआ लूटेरो की तलाश में काम्बिंग शुरू कर दी । गोली मारकर लूटने की खबर सुनते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष आशीष तिवारी और अधीक्ष नगर विजयपाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जाँच कर सीसीफुटेज कैमरे से लूटेरो की पहचान कर घटना का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ,बीकापुर कोतवाल जगदीश उपाध्याय और अयोध्या कोतवाल तथा दर्शननगर और गौरा घाट पुलिस चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे तथा चारो तरफ रास्ते को बन्द कर लूटेरो के गिरफ्तारी के लिए सघन चेकिंग शुरू कर दी।
कोड़री चौराहे पर बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हुई लूट को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाये है लूट की घटना से बमुश्किल डेढ़ सौ मीटर पर बड़ौदा पूर्वी ग्रामीण बैंक शान्तीपुर की शाखा है जंहा चौबीस घण्टे पुलिस पिकेट मौजूद रहती है लूटेरो के हौसले इतने बुलन्द थे की लूटेरे न तो हेलमेट पहने थे और नाह मुँह को गमछे से छिपा रखा था घेतल युवक और पुलिस तथा स्थानीय लोगो की माने तो डेढ़ लाख रूपये की लूट हुई है जबकि संचालक के भाई प्रवेश पाण्डेय का माने तो तीन लाख रूपये की लूट हुई है जबकि घायल युवक सही रूप से कुछ बता नहीं प् रहा है इसलिए लूट की रकम सही रूप से अभी स्पष्ट नहीं है वही अगर पुलिस सूत्रों की माने तो सीसी फुटेज कैमरे से लूटेरो का चित्र मिल गया है पहचान कर लूटेरो को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। पूराकलन्दर थानाध्यक्ष मारकण्डेय सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा किघायल युवक साठ-सत्तर हजार रूपये ही बता रहा है लेकिन अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है कि कितने पैसे की लूट हुई है तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जायेगी जल्द लूटेरो को गिरफ्तार कर घंटा का खुलासा कर दिया जायेगा।