रूदौली। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के रौजागांव ओवर ब्रिज के पास बाइक व कार की टक्कर में बाइक सवार रिजर्ब पुलिस लाइन अयोध्या में तैनात आरक्षी चालक मान सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल आरक्षी चालक को सीएचसी रूदौली भेजवाया जहाँ हालत गम्भीर होने पर डाक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अयोध्या रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी चालक मान सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे कि जैसे ही वे रौजागांव हाईवे पर ओवर ब्रिज के पास पहुंचे कि मारुति कार ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में आरक्षी चालक मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मारुति कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह व हमराही कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव ,अंगद यति ने मोटरसाइकिल व मारुति कार को कब्जे में ले लिया है ।
बाइक व साइकिल में टक्कर, दो घायल, एक गम्भीर
रूदौली । राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बाइक व साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में एक अधेड़ सहित एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना की जानकारी होने पर पहुंची डायल 100 की 922 पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली भेजवाया। जहां पर अधेड़ की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि बाइक सवार का इलाज चल रहा।हादसा कोतवाली रूदौली क्षेत्र के कुढ़ा सादात गांव के पास का है।जहां ललुआपुर गांव निवासी बुधराम लगभग 60 वर्ष साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे।तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई ।हादसे में बुधराम गंभीर रूप से घायल हो गए ।जबकि बाइक सवार को भी मामूली चोटें आई है।बताया जाता है कि बाइक सवार टांडा खुलासा गांव का रहने वाला महेश कुमार पुत्र रामनाथ सराय पीर स्थित नवीन मंडी सब्जी लेने जा रहा था। चैकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले ली गई है अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।