व्यापारी दूकान बदंकर बाइक से जा रहा था घर
फैजाबाद। कुमारगंज थाना क्षेत्र के फैजाबाद-रायबरेली रोड़ पर सर्वोदय इण्टर कालेज रामगंज के निकट बीती रात अज्ञात वाहन ने व्यापारी की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र स्व. राम निरंजन निवासी मिल्कीपुर थाना इनायतनगर कुमारगंज बड़ी नहर के निकट बर्तन व ज्वैलरी की दुकान करता था। दुकान बंद करके रात्रि करीब 8 बजे घर को जा रहा था कि सर्वोदय इण्टर कालेज रामगंज के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को उसके भाई राज कुमार द्वारा रात्रि 9.35 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान रात्रि 10.10 बजे उसकी मौत हो गई। जिला चिकित्सायल द्वारा शव को मर्चरी में रखवाकर कोतवाली नगर पोस्टमार्टम हेतु पुलिस मेमो भेज दिया गया है।