रुदौली । साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे बाइक से डियूटी जा रहे विद्युत विभाग के जेई गम्भीर रूप से घायल हो गए।गनीमत रहा कि सिर मे हेलमेट पहन रखा था।जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग पटरंगा फीडर पर तैनात अवर अभियंता राम मनोहर यादव रविवार की सुबह अपनी बाइक से डियूटी जा रहे थे ।जैसे ही अलियाबाद मार्ग पर रौजागांव गांव के पास पहुचे कि एक साइकिल सवार बाइक के सामने आ गया।साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे श्री यादव के ब्रेक लगाते ही गाड़ी फिसल गई।प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो काफी दूर तक सड़क पर रगड़ते हुए चले गए।राहगीरो व ग्रामीणों ने आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ एक्सरे के बाद बाये हाथ मे फैक्चर बताया जा रहा है।
साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक सवार जेई घायल
7
previous post