कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बाइक और कार चालक को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोडरी चौराहे पर बाइक से जा रहे एक युवक को कार ने टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार उछलते हुए नीचे गिरकर घायल हो गया। वंही इस घटना मे कार चालक को भी चोटे आयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक और कार चालक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया।

हैदरगंज थाना क्षेत्र के बेला रामबाग निवासी जयप्रकाश सिंह 35 वर्ष पुत्र नन्हकू सिंह बाइक से शहर गए थे जो राम वन गमन मार्ग से वापस घर जा रहे थे।वे जैसे ही कोड़री चौराहे पर पहुंचे जमूरतगंज की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार काफी ऊपर तक उछला और एक गुमटी पर गिरा। जिससे उसको काफी चोटें आई। बाइक सवार हेलमेट लगाया था। कार चालक अमजद 23 वर्ष पुत्र अब्दुल कादिर निवासी मिर्जापुर निमौली मजरे निशा का पुरवा थाना पुराकलंदर को भी चोट आई।

सूचना पर पूराकलंदर थाना के दरोगा रामचंद्र मौर्य, आरक्षी अनूप पांडेय, राहुल सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। पूराकलंदर थाना प्रभारी मनोज प्रजापति ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।

इसे भी पढ़े  साकेत महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर बी.डी. द्विवेदी का आकस्मिक निधन
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya