बच्चों को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहा था पिता
रूदौली। बाइक से बच्चों को स्कूल भेजने जा रहे युवक की बाइक में अज्ञात कार ने टक्कर मार दी ।हादसे में पिता पुत्री व बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए ।जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया ।घटना कोतवाली रूदौली क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित लोहियापुल के पास की है जहां मतौली मजरे अख्तियारपुर निवासी जगदीश यादव रोज की भांति बुधवार को भी बेटी हिमांशी यादव(10)व पुत्र अनुभव यादव(12)को रूदौली के आदर्श इंटर कालेज स्कूल में अपनी बाइक से छोड़ने जा रहे थे ।जैसे ही लोहियापुल के पास पहुचे कि लखनऊ की ओर से आ रही अज्ञात कार ने जोर दार टक्कर मार कर फरार हो गई ।हादसे मे घायल पिता ,पुत्री व बेटे को ग्रामीणों ने प्राइवेट वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली पहुचाया जहां डाक्टर मदन बरनवाल की देखरेख में घायलो का इलाज चल रहा है।
टाटा मैजिक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत
मवई थाना क्षेत्र के महुलारा गांव के समीप बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे मोटरसाइकिल सवार दान बहादुर पुत्र बेचू और हरीराम पुत्र सियाराम निवासी नौगवां बाबा बाजार से अपने घर जा रहे थे तभी महुलारा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से चोटिल होकर रोड पर अचेत हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 पी आर वी 0927 व बाबा बाजार चौकी प्रभारी मौके पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया ।परिवारीजन घायलों को एक निजी अस्पताल ले गए जहां उनका उपचार चल रहा है।