सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के अरकुना चैराहे पर वृहस्पतिवार को दोपहर में हाइवे पर चैराहा क्रास कर रहे बाइक सवार युवक को कार नम्बर डी एल 1 जेड 6884 ने टक्कर मार दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।पूछे जाने पर उप-निरीक्षक रमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी कार को कब्जे में ले लिया गया है। युवक की पहचान गंगाराम निवासी पठान टोलिया फैजाबाद के रूप में हुई है।
4
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail