सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के अरकुना चैराहे पर वृहस्पतिवार को दोपहर में हाइवे पर चैराहा क्रास कर रहे बाइक सवार युवक को कार नम्बर डी एल 1 जेड 6884 ने टक्कर मार दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।पूछे जाने पर उप-निरीक्षक रमेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी कार को कब्जे में ले लिया गया है। युवक की पहचान गंगाराम निवासी पठान टोलिया फैजाबाद के रूप में हुई है।
Tags Ayodhya and Faizabad sohawal कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर घायल
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …