बीकापुर । प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर न्यू मार्केट खजुरहट, पत्थर कट बाजार के निकट सड़क पर खड़ी ट्रक से बाइक जा टकराई। इस दौरान घायल युवक को कोतवाली पुलिस एवं ग्रामीणों ने बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सीएचसी के डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
बीकापुर कोतवाल अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि सड़क हादसे में घायल युवक जनपद सुल्तानपुर शहर का निवासी राजेन्द्र शर्मा बताया जाता है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मृतक का शव मोर्चरी हाउस में रखवा कर पुलिस को सूचना दे दी है। प्रयागराज हाईवे पर सड़क की पटरियों के किनारे गलत तरीके से खड़े किए जा रहे वाहन लोगों के लिए दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। गलत पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई पुलिस नहीं करती है। इसके पहले भी सैकड़ों हादसे हो चुके हैं।
Tags accident ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग बाइक सवार युवक की मौत
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …