रुदौली। कोतवाली रूदौली अन्तर्गत रेछघाट मार्ग पर पेट्रोल पम्प के निकट ब्रेजा कार की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना शनिवार रात की है। ग्राम जैथरी निवासी हरि ओम पुत्र भाई लाल (26) वर्ष बाबा बाजार अपनी रिश्तेदारी में गया था। घर वापस आते समय जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा सामने से आ रही एक ब्रेजा कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने घायल हरिओम को सीएचसी रूदौली पहुँचाया। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है। थोड़े देर में युवक की हालत बिगड़ने के पश्चात चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान जिसकी मौत हो गई। मृतक के पिता मौत होने की पुष्टि की है।
वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
रूदौली । रुदौली भेलसर उमापुर मार्ग पर स्थित बिगिनियापुल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।सड़क पर पड़े बाइक सवार को राहगीरों व ग्रामीणों ने सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां युवक का इलाज चल रहा है ।जानकारी के अनुसार बाबा का पुरवा मजरे फिरोजपुर मखदूमि निवासी पुत्तन पुत्र रामदीन रुदौली से अपने घर जा रहे थे ।जैसे ही बिगिनिया पुल के पास पहुंचे कि उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पुत्तन बुरी तरह घायल हो गए । राहगीरों व ग्रामीणों ने आनन-फानन में सीएचसी रुदौली पहुंचाया जहां डॉ हरिराम वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्चकृत अस्पताल में रिफर कर दिया।