अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा बाजार में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में मार दी जिससे वृद्ध की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार 62 अर्जुन दास पुत्र व रियल दास निवासी काशी भवन रामनगर कॉलोनी कोतवाली नगर बीकापुर स्थित प्लस फील्ड ब्रिक अपने के भट्टे से बाइक द्वारा घर आ रहे थे की तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मारकर घायल कर दिया घायल को पूरा कैलेंडर थाने के कांस्टेबल जिला चिकित्सालय लेकर आये जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ धर्मेंद्र राव ने मृतक घोषित करते हुए शव को मर्चरी में रखवाते हुए कोतवाली नगर पुलिस को मेमो भेज दिया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …