अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। महर्षि महेश योगी रामायणा विश्वविद्यालय के पास पास हुए इस हादसे में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
तहरीर में मृतक युवक के पिता गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र के मोगलहां निवासी सुभाष चंद्र का कहना है कि सोमवार की देर रात उनका बेटा विशाल राज अपने मित्र हरि के साथ बाइक से मुरादाबाद जा रहा था। महेश योगी विश्वविद्यालय के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में गंभीर रूप से घायल उनके बेटे विशाल की मौत पर ही मौत हो गई।
कोतवाल मनोज शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कराई गई है। ट्रक और उसके चालक की पहचान और तलाश कराई जा रही है।