अयोध्या। उ0प्र0 शासन एवं परिवहन आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिन सहादतगंज पुलिस चौकी से साकेत महाविद्यालय तक का बाईक रैली का शुरम्भारम विधायक वेदप्रकाश गुप्ता व ए0डी0एम सिटी वैभव शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एस0डी0 सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बी0के0 अस्थाना, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) तारकेश्वर मल्ल, टीएसआई विवेक सिंह व करीब 150 लोगों तथा परिवहन कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। रैली सआदतगंज से शुरू होकर बस स्टेशन, रिकाबगंज नियावां, गुदड़ी बाजार, साकेत महाविद्यालय तक जाकर समाप्त हुई। परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सायं 07ः00 बजे पुष्पराज चौराहे से सड़क दुर्घटनाओं में मृत लोगों की आत्मा की शान्ति हेतु एक कैंडिल मार्च निकाला गया जो अवन्तिका होटल होते हुए गॉधी पार्क सिविल लाइन पर जाकर समाप्त हुआ। उक्त मार्च में करीब 50 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर लोगों को यातायात नियमों की शपथ भी दिलायी गयी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातवें दिन निकाली गयी बाइक रैली
15
previous post