रूदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बने कट पर मुड़ रहे ट्रक में बाइक सवार घुस गया। हादसे में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया।आनन फानन में घायल को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया।जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।वही पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा सादात गांव के पास हाइवे पर बने कट के पास एक ट्रक मुड़ रहा था।तभी तेज रफ्तार से लखनऊ की ओर से आ रहा बाइक सवार ट्रक में घुस गया।हादसे में बाइक चालक राहुल उपाध्याय पुत्र श्री राम मंगल उपाध्याय लगभग 27 वर्ष निवासी पिलखाव कप्तान गंज जिला बस्ती गम्भीरं रूप से घायल हो गया।108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल राहुल को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां पर इमरजेंसी डियूटी पर तैनात डॉ अंजू जायसवाल ने हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।बताया जाता है कि बाइक सवार के सिर पर गम्भीर चोटे आई है।भेलसर चौकी प्रभारी आर सी यादव ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया गया है।ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।शिकायती पत्र मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ट्रक में घुसी बाइक
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …