-हालत गंभीर,ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर
रूदौली। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक अधिवक्ता पुत्र सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को पटरंगा थाना की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गनौली पेट्रोल पम्प के पास पहले से खड़ी डिसीएम में अपाचे बाइक सवार घुस गए जिसमें आपाचे सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।लोगों ने दुर्घटना की सूचना पटरंगा पुलिस को दी सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और गभीर रूप से घायल दोनों युवकों को बिना एम्बुलेंस का इंतज़ार किए चौकी प्रभारी ने तत्काल सरकारी पुलिस की गाड़ी से सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया।
जहां दोनो युवकों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।इस सम्बंध में हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया की बुधवार को गनौली पेट्रोल पम्म के पास खड़ी डिसीएम संख्या पीबी 10 एच एस 2975 में पीछे से अपाचे बाइक संख्या यूपी 42 ए डब्लू 1696 बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें अपाचे सवार हिमांशु यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव एडवोकेट 18 वर्ष व संदीप पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम लखनीपुर थाना मवई गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया लेकिन घायलों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।