दूसरा गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
अयोध्या। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दूसरी पहर एक बाइक और चार पहिया वाहन में भिड़ंत हो गई। जोरदार टक्कर के चलते बाइक सवार दोनों युवक उछल कर ओवर ब्रिज के नीचे गिर पड़े तथा बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते ओवर ब्रिज पर बाइक जलकर खाक हो गई। हादसा रौनाही थाना क्षेत्र के लखौरी स्थिति ओवर ब्रिज पर हुआ।
बताया गया कि एक डिस्कवर बाइक सवार दो युवक कहीं जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक हाइवे पर तहसीन पुर टोल प्लाजा के निकट लखौरी स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे कि अचानक एक चार पहिया वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई थी बाइक सवार दोनों युवक उछल कर ओवर ब्रिज के नीचे सर्विस लेन पर जा गिरे और ओवर ब्रिज पर फिसलते हुए क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल में आग लग गई। माजरा देख मौके पर हलचल मच गई था आवागमन बंद हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की खबर इलाकाई पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना देने के साथ मौके पर पहुंच दोनों गंभीर घायलों को हाईवे की एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। फायर दस्ते ने आग पर काबू पाया और क्षतिग्रस्त बाइक को किनारे करवा हाईवे पर आवागमन बहाल कराया गया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि हादसे में गंभीर घायल दो युवकों को उपचार के लिए लाया गया था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद इनमें से एक 25 वर्षीय आकाश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सतीश गुप्ता निवासी सफीपुर थाना रौनाही को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक संदीप मौर्या निवासी अज्ञात की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमू कोतवाली पुलिस को भिजवाया गया है।
रौनाही थाने के प्रभारी निरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि गुरुवार को दूसरी पहर लगभग 5:00 बजे वाहन यूपी 32 एमएन 9724 और एक डिस्कवर मोटरसाइकिल में टक्कर के चलते बाइक में आग लग गई तथा उस पर सवार दोनों युवक उछलकर ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरे। दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया गया तथा फायर दस्ते की मदद से आग पर काबू पाकर हाइवे पर आवागमन को बहाल करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।