अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर पेट्रोल पम्प के पास एक बोलेरो व बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक मासूम बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज बोलेरो व बाइक को अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि एक बोलेरो तेज रफ्तार में लखनऊ की तरफ जा रही थी। सामने से रांग साइड से एक बाइक पर दो युवक व एक मासूम बच्चा सवार था। बोलेरो काफी तेज रफ्तार में थी। आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों बीच सड़क पर घायल होकर गिर गए। बोलेरो को चालक छोड़ कर फरार हो गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि यह सभी अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए उल्टा साइड से जा रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मवई भेजा। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रविकांत वर्मा ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान रामचंद्र उम्र 26 वर्ष पुत्र नंद किशोर व रज्जन उम्र 28 वर्ष पुत्र राम अभिलाष निवासी बादराज मजरे हंसराज पुर थाना मवई के रूप में हुई हैं। वहीं तीन वर्षीय मासूम प्रिंस पुत्र रामचंद्र गम्भीर रूप से घायल था, जिसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर भेजा गया था, लेकिन हालत नाजुक होने पर वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया है। घटना में मासूम प्रिंस के सिर से पिता का साया उठ गया। यह तीनों एक ही परिवार के रहने वाले हैं। पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घायल मासूम की हालत गंभीर होने पर सीएचसी बनीकोडर भेज दिया गया है। दुघर्टना करने वाले दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है।