बीकापुर। ग्रामीण इलाकों में तेजी के साथ फैल रहे कोरोना वायरस का सिलसिला जारी है।जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ऐसे में प्रशासन व स्वास्थ ,ब्लाक पुलिस, राजस्व कर्मियों की मुसीबते बढ़ रही हैं । बीकापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पातूपुर खास में 21मई को बम्बई से रेल यात्रा करके बीकापुर सरकारी रोडवेज बस से भारतीय इंटर कालेज लाए गये लोगों का मेडिकल परीक्षण भी किया गया और एक दम्पत्ति को होम क्वांरटाइन कर दिया गया था ।
25 मई को बीकापुर स्वास्थ्य टीम उनके घर पहूचकर पति 42 वर्ष, -पत्नी 40 वर्ष का नमूना लेकर जांच पड़ताल के लिए भेजा गया जहां से 28 मई को देर शाम पति-पत्नी की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर स्थानीय प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को सुबह ही पातूपुर खास गांव में दर्जन भर से अधिक कर्मचारियों ने पहूचकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश वर्मा के साथ पातूपुर खास गांव को चारों तरफ से बांस बल्ली गाड़ कर गाव को सील कर दिया और बाहरी लोगों का आना-जाना रोक दिया गया है।
दम्पत्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजटिव आने पर एमबूलेंस और स्वास्थ्य टीम पहुंचकर होम क्वांरटाइन हूए लोगों को लेकर जिला डाभासेमर स्थिति आइसोलेशन के लिए ले गए। गांव में कार्रवाई के दौरान कोरोना प्रभारी राम प्रताप पांडे, लेखपाल सूर्यभानवर्मा, गुरु प्रसाद, अंकुश वर्मा,एडीओ पंचायत रविंद्र नाथ पांडे, ग्राम पंचायत अधिकारी चादिंका प्रसाद चौबे, रोजगार सेवक बब्लू प्रसाद, स्वास्थ्य टीम के अलावा सफाई कर्मी भी मौजूद रहे ।