बीकापुर-अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रामपुरभगन अन्तर्गत ग्राम बरांव निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रताप वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से पुलिस को कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की सूचना पाते ही गुरुवार को दोपहर चौकी प्रभारी रामपुरभगन उमेश कुमार वर्मा पुकिस बल के साथ गांव पहुँच गये। उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से गांव में आने जाने वाले सभी रास्तो को बल्लियों के सहारे पूरी तरह बंद करा दिया है। इन रास्तों को पाबंद करके पुलिस का पहरा लगा दिया है।गांव में आने जाने पर रोक है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते 13 मई को मुम्बई से रेल द्वारा आया था।
बताया गया कि उसकी रास्ते मे जांच हुई थी। इसी दौरान तीन दिन पूर्व उसे फोन से जानकारी दी गई कि उसकी जांच कर ली जाय। जिसपर वह 18 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तारुन गया। जहाँ से उसे जांच के लिये भेज दिया। इस दौरान वह घर पर कवरन्टीन था।परंतु हमेशा घूमता रहता था। प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ वेद त्रिपाठी एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव को क्वारंटीन के लिये भेज दिया गया है। ग्रामीणों एवं उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों के जांच के लिए टीम गठित कर दी गई।