बीकापुर फैजाबाद। जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने विपक्षी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बच्चे ,महिला, बुजुर्ग सहित चार लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएससी बीकापुर पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने महिला एव युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम बीकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोंछा के मजरे अहिरन का पुरवा में पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। जिस पर दबंग प्रवृत्त के एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गांव निवासी रामकरण पुत्र घिर्राऊ 67वर्ष ,अमरजीत पुत्र रामकरन 40वर्ष, , सुखमती पत्नी अमरजीत 38 वर्ष,ज्योति पुत्री अमरजीत 12वर्ष घायल हो गये।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएससी बीकापुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद अमरजीत पुत्र रामकरन एवं सुखमती पत्नी अमरजीत की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ पर पति पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है।
दूसरे पक्ष से छोटेलाल पुत्र अलगू को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली पहुंचा दिया है तथा अन्य की तलाश जारी है।
इस संबंध में कोतवाल बीकापुर रामचन्द्र सरोज ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।