-क्षेत्रीय विकास की प्रमुख परियोजनाओं को लेकर की मांग, मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति की सहमति
अयोध्या। बीकापुर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने बीते दिन लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर बीकापुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित एक विस्तृत मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए दर्जनों प्रमुख सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण, मरम्मत और अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता को रेखांकित किया।
मुख्यमंत्री ने विधायक द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत कर कार्यवाही सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। विधायक द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में नउवा कुआं से भदरसा मार्ग, मुबारकगंज से ड्योढ़ी मार्ग, पंडितपुर-नउवा कुआं मार्ग, कांटा चौराहा से देवराकोट-सारंगापुर मार्ग सहित क्षेत्र की अनेक जर्जर व महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की माँग की गई है।
इसके अतिरिक्त, बड़ागांव-ड्योढ़ी मार्ग के अवशेष भाग का चौड़ीकरण व उच्चीकरण, नहर पटरी के पुनर्निर्माण, और ’हर घर जल योजना’ के अंतर्गत खुदाई के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की विशेष मरम्मत की भी माँग की गई। विधायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष से बीकापुर क्षेत्र के गंभीर रोगियों के इलाज के लिए धनराशि आवंटित करने पर मुख्यमंत्री का विशेष धन्यवाद भी प्रकट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी प्रस्तावित निर्माण कार्यों की सैद्धांतिक सहमति दिए जाने पर विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण हो जाने से बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता में व्यापक सुधार होगा और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान भी मौजूद रहीं, जिन्होंने भी क्षेत्र की आवश्यकताओं को लेकर मुख्यमंत्री से संवाद किया।