-क्षेत्र की कई सड़कों व परियोजनाओं के निर्माण की किया मांग
अयोध्या। बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात किया।
विधायक ने मुख्यमंत्री को मिल्कीपुर विधानसभा की ऐतिहासिक जीत की बधाई एवम महाकुंभ मेला के सफल आयोजन की बधाई दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र बीकापुर के महत्वपूर्ण सड़क महोली-बड़ागांव-ड्योढ़ी मार्ग के अवशेष भाग के चौड़ीकरण ,उच्चीकरण, मुबारकगंज पिलखावा मार्ग के नवनिर्माण ,धेमवा घाट की सड़क का निर्माण सहित बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में मिनी स्टेडियम,भरत जी की तपोस्थली भरतकुंड के जीर्णोद्धार आदि की मांग की। जिसको मुख्यमंत्री जी ने शीघ्र ही अनुमति प्रदान करने की बात कही।
विधायक डा. अमित सिंह चौहान के साथ उनकी माता पूर्व विधायक शोभा सिंह चौहान भी मौजूद रहीं।