विकास कार्यों का कार्ड जारी कर बीकापुर विधायक ने गिनाई उपलब्धियां

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सोहावल। बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान ने सोहावल विकास खंड क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों का कार्ड जारी करते हुए विपक्षियों द्वारा सीएए पर की जा रही राजनीति पर जमकर निशाना साधा। विकास खण्ड क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल पर आयोजित प्रेस वार्ता में बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान प्रतिनिधि डाक्टर अमित सिंह चौहान ने अपनी विधायकी में बीते समय में कराये गये तथा लम्बित विकास कार्यो का कार्ड जारी करते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र एव राज्य सरकार भारत एवं प्रदेश में नव निर्माण के लिये विकास के लिए प्रयास कर रही है।जिसके तहत राम मंदिर एवं जम्मू कश्मीर मे धारा 370 जैसी लम्बित मामले को निपटाने का काम कर एक इतिहास कायम किया।एन आर सी और सीएए जैसी महत्वपूर्ण अधिनियम को लागू कर विपक्षियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम मौजूदा केंद्र सरकार ने किया।हताशा में सीएए को लेकर जन मानस मे भड़काने के लिए मुद्दा विहीन विपक्ष अनर्गल प्रचार कर भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों पर राजनीति कर रहा है।जबकि सीएए किसी की नागरिकता को छीनने के लिए नही बल्कि विदेशों में अल्पसंख्यक का जीवन व्यतीत करने वालों को जो वर्षो से भारत मे रह रहे हैं।उन्हे नागरिकता देने के लिये कानून बनाया गया है।
बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के विकास खण्ड क्षेत्र में मौजूदा बीते वर्षों में कराये गये विकास कार्यो का कार्ड जारी करते हुए कहा कि तत्कालीन प्रदेश की सरकार और क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी के कारण विगत बारह वर्ष से गांव को शहर की सड़कों को जोड़ने और नहर की पटरियों पर काम नहीं किया गया।जिसके कारण हालत बद से बदतर हो गये थे।कमीशन खोरी के कारण अधिकतर बजट का पैसा कागजों से गायब हो जाता था।मौजूदा सरकार के बनते ही गांव की 33 सड़कों तथा लगभग 100 किमी नहर के पटरी की सड़क का निर्माण,85 हैंड पम्प 334 गांवों गावों में 1465 पोल 201ट्रान्सफार्मर की क्षमता बढाकर लगाये गये।21-76 किमी0 थ्री सिंगल फेस की लाइनें बिछाई जा चुकी हैं।35मजरों में कार्य विस्तार किया जा रहा है। गोड़वा फीडर क्षेत्र की सप्लाई में कम क्षमता पांच एमबीए के ट्रान्सफार्मर को बदल कर 10एमबीए का ट्रान्सफार्मर लगवा दिया गया।जिसके कारण होने वाली बाधित सप्लाई से निजात मिलेगी। गरीबों को इलाज के लिये
मुख्यमंत्री कोष से लगभग 40 लाख रुपये दिलाने का काम किया गया गया।ढेमवाघाट पुल से सुचित्तागंज लम्बित सोहावल रानी बाजार की सड़क को चौड़ीकरण किये जाने के लिये धन का आवंटन हो चुका है।बरसेण्डी स्थिति अधूरे आईटीआई भवन के बारे में बताया कि वर्षो से धन के बंदर बाट के कारण भवन अधूरा था।प्रशिक्षण के लिये दाखिला लेने के बाद भी युवाओं को लगभग तीस किमी दूरी तय कर फैजाबाद जाना पड़ रहा है ।नये सत्र से पहले भवन निर्माण पूरा करने के लिए धन का आवंटन कराया गया। जिससे क्षेत्र के युवाओं को भारी राहत मिलेगी।इस मौके पर मौजूद भाजपा वरिष्ठ नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव,बलराम पाठक, प्रधान संघ अध्यक्ष अम्बरीष पान्डेय, हरिकरन सिंह, राजेश तिवारी, निजामुद्दीन खां, नंद कुमार सिंह, डा0 चंद्रेश सिंह, रमलल्ला सिंह, डी एल गोस्वामी, रमेश सिंह,नानमून सिंह की मौजूदगी में पत्रकार अशोक मिश्रा,देवी प्रसाद वर्मा,राजेन्द्र तिवारी,राम कल्प पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, सोहराब आदि सहित अन्य ग्रामीण पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya