अंतर प्रांतीय घुड़ दौड़ प्रतियोगिता में बिहार रहा अव्वल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विनर और रनर दोनो के खिताब के दावेदार रहे मोतिहारी बिहार के सैयद फरहान के दो घोड़े


सोहावल । परंपरागत रौनाही में आयोजित हुई स्व. हाजी जुबेर और सुलतान खान मेमोरियल प्रांतीय घुड़ दौड़ प्रतियोगिता बुधवार को सम्पन्न हुई। यू पी, बिहार, राजस्थान, एम पी सहित कई प्रांतों से आए घोड़ों उनके मलिकानो और सवारो से सजी लगभग लगभग 5 हजार की भीड़ के बीच हुई फाइनल दौड़ में बाजी मोतिहारी बिहार के निवासी सैयद फरहान के दो घोड़ों के नाम रही। जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ कर विजेता और उप विजेता का खिताब जीता। इन्हे चमचमाती ट्राफी के साथ नकद पुरस्कार दिए गए।

प्रतियोगिता के अंपायर हाजी सरफराज खान, आयोजक मंडल के हाजी फिरोज खान गब्बर, एजाज अहमद, फिरदौस खान, गाजी खान आदि के इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि कैंसर गंज के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह, बिपिन सिंह, ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। पूर्व प्रधान खुर्शीद खान मेडल देने वालों में शामिल रहे। अपने संबोधन में ब्रज भूषण शरण सिंह ने कहा कि मरहूम हाजी हाजी जुबेर साहब हमारे इस खेल के पुराने साथी थे। आज बहुत अच्छा लग रहा है कि इनकी औलादों ने अपनी पुरानी परंपरा को जीबित रखते हुए नाम रोशन कर रखा है। औलाद लायकदार हो तो धन संचय करने की आवश्यकता ही नहीं होती।


विनर और रनर सैयद फरहान मोतिहार बिहार के घुड़सवार राजेश कुमार ट्राफी और 51हजार व 25 हजार नकद पुरस्कार प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर प्रयागराज यू पी से सुरेंद्र सिंह को ट्राफी और 21 हजार नकद पुरस्कार दिया गया।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजक हाजी सरफराज खान, पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर,पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान, प्रधान रौनाही खुर्शीद अहमद खान,शोएब खान, एजाज अहमद,विपिन सिंह,संत रामदास,गाजी अनवर, हाजी जावेद, उवैद खान,शाहिद अहमद सहित बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya