-पुलिस ने जब्त की 25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
अयोध्या। जनपद पुलिस ने पोंजी कंपनी अनी बुलियन और आईविजन के माध्यम से निवेशकों का करोड़ो रुपया हड़पने के मामले में गैंगस्टर के तहत आरोपियत कंपनी के प्रवर्त्तकों की 25 करोड़ रूपये से ज्यादा की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है। बुधवार को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस चर्चित मामले में पुलिस की ओर से गिरोह के खिलाफ दो मामले गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम में दर्ज कराया गया था।
मामले में पुलिस की ओर से पहले मुकदमें में आरोपी कंपनी के चेयरमैन अजीत कुमार गुप्ता, अंजनी कौशल,कन्हैया कौशल तथा दूसरे मुकदमें में आरोपी कृष्णधर उपाध्याय व उसके पुत्र आकाश के खिलाफ चिटफण्ड कम्पनी अनीबुलियन कम्पनी खोलकर फर्जी तरीके से लोगों से धन अर्जित करने के मामले में इन सभी की संपत्ति अनुमानित कीमत 254089315 रूपया ( 25 करोड़ 40 लाख 89 हजार 315 रूपया थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की टीम ने राज्य सरकार के पक्ष में जब्त की है।
बताया गया की पुलिस ने अजीत कुमार गुप्ता निवासी कस्बा कुमारगंज थाना कुमारगंज का बैंक आफ बडौदा शाखा कुमारगंज का 5,27,990.00,मिल्कीपुर शाखा का 2,00,167.45,विनय खण्ड लखनऊ शाखा का 28,438.45 और पंजाब नैशनल बैंक कुमारगंज का 3,65,139.05 रूपया, 15 लाख कीमत का वाहन, ग्राम-बवां का 90 लाख का मकान , 8. 40 करोड़ कीमत का लखनऊ में कई फ्लैट,10. 75 करोड़ रूपये का प्लाट और जमीन ,अंजनी कौशल निवासी कस्बा कुमारगंज का बैंक आफ बडौदा कुमारगंज का 11,397.63 रुपया, 75 लाख का बवां स्थित मकान ,कन्हैया कौशल निवासी कस्बा कुमारगंज का बैंक आफ बडौदा कुमारगंज का 9,88,615.85 रुपया, 85 लाख का बवां का पक्का मकान,
कृष्णधर उपाध्याय का पंजाब नैशनल बैंक कुमारगंज के खाते में अवशेष रकम 10,069.28 रूपये, दो लाख कीमत को दो मोटर साईकिल, 80 लाख कीमत का मकान व एक करोड़ 48 लाख 57 हजार 500 कीमत का खेत व् जमीन और कृष्णधर के पुत्र आकाश उपाध्याय के नाम खरीदा गया एक 14 लाख की कीमत का महिंद्रा वाहन जब्त किया गया है।