बीकापुर। प्रयागराज अयोध्या हाईवे मार्ग पर स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव पहलवान वीर बाबा के पास गुरुवार दिन में साइकिल से बीकापुर जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति को बस ने टक्कर मार दी। इसमें व्यक्ति के घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बस चालक बस को लेकर भाग गया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर निवासी बाबूलाल निषाद उम्र 40 पुत्र अगरदी 22 अगस्त को दिन में अपने घर से किसी काम के लिए बीकापुर आ रहे थे इसी दौरान जलालपुर गांव के पास पहलवान वीर बाबा स्थान पर प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने बाबूलाल निषाद को जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाबूलाल निषाद साइकिल समेत काफी दूर गिरा और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते ही लोगों ने शोर मचाया, तब तक चालक बस लेकर भाग गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर बीकापुर उप निरीक्षक रामबचन राम, शीतला प्रसाद यादव, कांस्टेबल शैलेश सिंह सहित सीएचसी में पहुंचकर कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
बस की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
9