अयोध्या। जनपद में चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि हांसिल हुई। रिकाबगज मे भुवन डायग्नोस्टिक सेंटर अलका टावर की एक नई शाखा जिला चिकित्साल के पास प्रारम्भ हुई है। भुवन पैथ लैब में मरीजों की तमाम रोगों की जांच की व्यवस्था की गयी है इस पैथ लैब का शुभारम्भ शनिवार को पूर्व महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. आर.बी. सिंह एवं पूर्व महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डा. विभा लाल ने फीताकाटकर किया। इस मौके पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मरीजों को इस पैथ लैब के प्रारम्भ हो जाने से काफी सुविधा मिलेगी। जिन जांचों के लिए मरीजों को लखनऊ या अन्य बडे शहरों मे जाना पड़ता था उससे निजात मिली है ये जांच भुवन लैब में की जायेगी। इसी मौके पर ऊषा रावत, डा. डीआर भुवन, डा. मोहनिश रावत, डा. स्तुति भुवन, डा. चितरंजन वर्मा, निति सिंह, डा. आरबी वर्मा, डा. एके राय, डा. ए.के वर्मा, दीपक गोस्वामी, अशरफ खान, डा. एसबी सिंह, डा. एफबी सिंह, विनोद, चन्द्रबली, डा. केपी दूबे, डा. विनोद मिश्रा, डा. अनूप मनचन्दा, डा. शिशिर वर्मा, डा. जनार्दन यादव, डा. मिथिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
24
previous post