अयोध्या। महाशिवरात्रि के अवसर पर रामनगर कालोनी में शिव बारात निकली जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भगवान शिव के जयकारे लगाये व नृत्य किया। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 66वें महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली भव्य शिव की बारात में आगे-आगे रथ पर विराजमान भगवान शिव शंकर की प्रतिमा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई व जयकारे लगे। शिव बारात रामनगर कालोनी स्थित शिवालय मन्दिर से निकलकर पूरे रामनगर कालोनी में भ्रमण किया। प्रवक्ता ने बताया कि शिव बारात की अगुवाई गणेश राय ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं जिसमें मुस्कान सावलानी, सीमा रामानी, भारती खत्री, आशा राय, पारूल खत्री, मीरा वरियानी, पूजा संगतानी, मीना साधवानी, माला खत्री, काजल खत्री, शान्ती पाहूजा, दृष्टि राय, पूनम वरियानी, निकिता, मनीषा, जया खत्री, हरीश सावलानी, गोपी आडवाणी, तुलसी संगतानी, राजेश चावला, उमेश संगतानी, कमलेश रूपानी आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि संत नवलराम दरबार में महाशिवरात्रि पर्व का शुभारम्भ दरबार में झण्डा रोहण कर व भजन कीर्तन से हुआ। इस मौके पर संत नवलराम पंचायत के मुखिया हरीश मंध्यान, लधाराम रामानी, रामदास खटवानी, राजेश आहूजा, कमल खटवानी आदि मौजूद थे।
गाजे-बाजे के साथ निकली भोलेनाथ की बारात
5
previous post