पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक सांवला संदिग्ध युवक नजर आया है
अयोध्या। भोजपुरी फिल्म विवाह-3 की शूटिंग करने जनपद में रुकीं अभिनेत्री के कमरे से तीन कीमती मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात गायब हो गए। मामले की जानकारी के बाद हलचल मच गई है। लिखित शिकायत नगर कोतवाली पुलिस को दी गई है। छानबीन में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक सांवला संदिग्ध युवक नजर आया है, जिसकी शिनाख्त और तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गर्इं है।
जिले में भोजपुरी फिल्म विवाह-3 की शूटिंग की जा रही है। वर्तमान में देहात क्षेत्र के रसूलाबाद क्षेत्र में शूटिंग चल रही है। शूटिंग को लेकर पहुंचा 60 सदस्यीय दल में से फिल्म के अभिनेता प्रदीप सिंह चिंटू, विलेन अवधेश मिश्र व अभिनेत्री आम्रपाली दूबे सिविल लाइन स्थित एक होटल में रुके हैं। बताया गया कि बुधवार की रात चतुर्थ फ्लोर स्थित अभिनेत्री के कमरे से तीन मोबाइल और सोने-चांदी के जेवरात गायब हो गए। आशंका है कि गलती से डोर लॉक न होने के चलते कमरा खुला रह गया था। अभिनेत्री की ओर से मामले में लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस को दिए जाने के बाद हलचल मच गई।
शिकायत में अभिनेत्री आम्रपाली दूबे ने तीन मोबाइल तथा सोने के कंगन, गले की चेन, छह-सात अंगूठी, नकदी व चांदी के जेवरात गायब होने की बात कही है। छानबीन में जुटी पुलिस ने फ्लोर पर बाहरी लोगों का आवागमन रोककर एक-एक कोने की तलाशी ली और सीसीटीवी फुटेज तलाशा। फुटेज में सांवले रंग का एक संदिग्ध युवक दिखा है, हालांकि अभी पुलिस उसकी शिनाख्त और तलाश नहीं कर पाई है।
सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि प्रकरण में लिखित शिकायत मिली है। तीन मोबाइल व सोने-चांदी के जेवरात गायब होने की बात लिखी गई है। फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखा है, जिसकी शिनाख्त और तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई है। जल्द ही नगर कोतवाली पुलिस इस मामले का खुलासा कर देगी।